Friday, June 11, 2021

11 Jun 2021 Top Current Affair

टॉप करेंट अफ़ेयर्स: 11 जून 2021


इसरो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से करेगा पूर्वोत्तर विकास परियोजनाओं में मदद

पूर्वोत्तर क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग अब रेलवे, कृषि, चिकित्सा प्रबंधन, सड़कों और पुलों, समय पर उपयोग प्रमाणपत्रों की खरीद, टेलीमेडिसिन, मौसम, आपदा पूर्वानुमान और प्रबंधन, बाढ़ पूर्वानुमान, बारिश सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है.


UN अध्यक्ष ने भारतीय राजदूत नागराज नायडू को बनाया वरिष्ठ अधिकारी

मालदीव के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट चुने गए अब्दुल्ला शाहिद ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. अगले एक साल तक के. नागराज नायडू अब्दुल्ला शाहिद के सहायक के तौर पर कामकाज देखेंगे. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर नागराज को यह जिम्मेदारी दिए जाने की जानकारी दी है.

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अब भारत और ब्रिटेन दोनों देश साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय और ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर विकसित किया जो सीवेज के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगा सकता है. फिलहाल, इसका परीक्षण मुंबई में किया जा रहा है.

दोनों देशों के वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त तौर पर तैयार इस सेंसर की लागत भी कम है. इससे इसका उपयोग भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में आसानी से किया जा सकता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि सेंसर 10 पिकोग्राम प्रति माइक्रोलीटर जितने सूक्ष्म स्तर पर भी वायरस की आनुवंशिक सामग्री का पता लगाने में सक्षम था.

जी-7 शिखर सम्मेलन: कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ दान करेंगे विश्व के अमीर देश

ब्रिटेन इस शिखर सम्मेलन की दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली और यूरोपीय संघ शामिल हैं. शिखर सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया गया है.

सात राष्ट्रों का समूह जी7 पूरी दुनिया के साथ कोरोना वायरस के टीकों की कम से कम एक अरब खुराकें साझा करने का संकल्प लेगा. ये घोषणा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की है. इनमें से लगभग आधी खुराकें अमेरिका दान देगा जबकि 10 करोड़ खुराकें ब्रिटेन की तरफ से दी जाएंगी.


UPSC Kya Hota hai

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में

•    भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया गया है- दो साल

•    भारतीय रिजर्व बैंक ने चंद्रशेखर घोष को तीन साल की अवधि के लिए जिस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है- बंधन बैंक

•    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने हेतु दुनिया भर के सबसे गरीब देशों को फाइजर COVID-19 वैक्सीन की जितने मिलियन खुराक दान करने की घोषणा की है-500 मिलियन

•    हाल ही में जिस देश ने विदेशी प्रतिबंधों के खिलाफ एक नया कानून पारित किया है- चीन

•    इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस संजय यादव

•    इंग्लैंड के जिस बॉलर ने एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़कर देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है- जेम्स एंडरसन

•    वह राज्य सरकार जिसने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए ‘ई-निर्माण’ पोर्टल एवं मोबाईल ऐप को लॉन्च किया है- गुजरात

•    विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2022 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है-7.5 प्रतिशत

No comments:

Post a Comment

Thanks for your feedback