करेंट अफेयर्स
Today current affairs
भारत ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया
भारत ने हाल ही में एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया, जो स्वच्छ ऊर्जा नवाचार में तेजी लाने के लिए सदस्य देशों में एक नेटवर्क तैयार करेगा. इस मिशन को वर्चुअली चिली द्वारा आयोजित “Innovating to Net Zero Summit, 2021” में लॉन्च किया गया.
स्वच्छ ऊर्जा को दशकों तक किफायती, आकर्षक और सुलभ बनाने के उद्देश्य से और पेरिस समझौते और शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की दिशा में कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया गया है.
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 8 जून को मनाया गया
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) प्रतिवर्ष '8 जून' को मनाया जाता है. पहली बार इसे जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था. यह संगठन लोगों को ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूक करने का काम करता है.
भारत संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में 2022-24 तक लिए चुना गया
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में 2022-24 की अवधि के लिए भारत को निर्वाचित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) में भारत को जिताने के लिए मतदान करने वाले सभी सदस्य राष्ट्रों का आभार जताया.
रंजीत सिंह दिसाले विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त
रंजीत सिंह दिसाले को विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. दिसाले को जून, 2021 से जून, 2024 के लिए विश्व बैंक का शैक्षिक सलाहकार बनाया गया है.
दिसाले को लड़कियों की शिक्षा और क्यूआर कोड आधारित किताबों के अभियान को बढ़ावा देने हेतु ग्लोबल टीचर अवॉर्ड से नवाजा गया था. उन्होंने साल 2009 में मवेशियों वाले बाडे़ को स्कूल में बदलकर शिक्षण कार्य शुरू किया.
दिल्ली सरकार ने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की
दिल्ली सरकार ने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो चार हफ्ते के अंदर 45 साल से ऊपर की उम्र के हर व्यक्ति को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएगी.
दिल्ली में 45 से ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं. इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. 30 लाख लोग बचे हैं, इन 30 लाख लोगों को पहली डोज लगानी है.
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में
• विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह दिसाले
• विश्व बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु जितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है-50 करोड डॉलर
• वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council) के लिए 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है- भारत
• विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून
• वह देश जिसके विदेश मंत्री शाहिब अब्दुल्ला संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है- मालदीव
• भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु जिस मिशन को लॉन्च किया है- इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज
• विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून
BCS-S IAS |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your feedback